दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर, रीडिंग रूम्स के दरवाज़े बंद कर दिए गये हैं. बीते बुधवार को एक नोटिस में उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया. बताया जा रहा है कि ये नोटिस दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किया गया है.
वहीं डीसीपी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, विजयंता आर्या ने ट्विटर पर लिखा,
Fake messages are circulating in social media on closure of PGs/Hostels in Mukherjee Nagar area. We have registered a case against these fake messages. Appeal to all citizens to not believe these rumours. @DelhiPolice
— DCP North West Delhi (@DCPNWestDelhi) December 25, 2019
डीसीपी की बात और वीडियो में पुलिस द्वारा कहे जा रहे शब्द बिल्कुल मेल नहीं खा रहे हैं.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार को इलाके के कई कोचिंग सेंटर बंद थे और लगभग हर जगह क्लासेस सस्पेंडेड थी.
कुछ कोचिंग सेंटर्स ने नोटिस लगाकर रखे थे.

इस पूरे वाकये पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-