बीते 5 जनवरी को जेएनयू कैंपस में हुए हमले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने एक नक़ाबपोश महिला की पहचान कर ली है.


Indian Today की रिपोर्ट के मुताबिक़ वायरल हो रही तस्वीर में सबसे आगे, नीले स्कार्फ़ में डंडा लेकर खड़ी युवती की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस ने पता लगा लिया है कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ग़ौरतलब है कि छात्रा का नाम पुलिस ने ज़ाहिर नहीं किया है.  

ANI के ट्वीट के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस महिला को जल्द ही जांच से जुड़ने का नोटिस देगी. 

इंडिया टुडे ने एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन में जेएनयू अटैक में एबीवीपी के लोगों के शामिल होने का खुलासा किया था. 

बीते 5 जनवरी को 50-60 नक़ाबपोश जेएनयू में घुस आये थे. उन्होंने छात्रों- शिक्षकों को बुरी तरह पीटा और हॉस्टल में तोड़-फोड़ की. छात्रों का आरोप है कि पुलिस को बार-बार फ़ोन करने के बावजूद पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. 

ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया-