‘अर्ज किया है दिल्ली के मौसम ने कमाल कर दिया है, धोती फाड़कर रुमाल कर दिया है’. जी हां 2 दिन पहले तक जिस दिल्ली में लोग रुमाल के माफ़िक़ हलके और पतले कपड़ों में नज़र आ रहे थे. वो अब ठंड के चलते धोती पहनने को मजबूर हो गए हैं. मई महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में गर्मी से बचने के लिए दिल्लीवासियों ने अपने AC और Cooler पर लगी धूल भी हटा ली थी, लेकिन मौसम ने ऐसी करवट बदली कि लोगों को एसी-कूलर तो छोड़िए, पंखे तक बंद करने पड़ गये.

https://twitter.com/Aparna/status/1652928861045415942?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652928861045415942%7Ctwgr%5Eadb60a45d495ae146e2ada45400567d7ee86fef0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Foffbeat%2Fis-this-really-may-as-untimely-rains-hit-delhi-ncr-twitter-reacts-with-memes-and-videos-3994438

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश के साथ मई के महीने में फ़रवरी वाली ठंड ला दी है. दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के बाद का तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. इस दौरान कई लोगों ने तो गर्म कपड़े तक निकाल लिए हैं. शाम के वक़्त कुछ लोग हुडी पहने तक नज़र आये.

सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को दिल्ली के सफ़दरजंग में 16 MM, पालम में 0.4 MM, लोदी रोड में 14.9 MM, गुरुग्राम में 10.5 MM, फरीदाबाद में 3.5 MM, नोएडा में 8.5 MM बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को भी हल्की बारिश के अनुमान हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा.

चिलचिलाती गर्मी के मौसम में दिल्ली का मौसम ठंडा हो और सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़ न आये ऐसा भला कैसे हो सकता है.

https://twitter.com/Tuushhar_Mehtta/status/1652937633310588930?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1652937633310588930%7Ctwgr%5Eadb60a45d495ae146e2ada45400567d7ee86fef0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Foffbeat%2Fis-this-really-may-as-untimely-rains-hit-delhi-ncr-twitter-reacts-with-memes-and-videos-3994438

बीते रविवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन लगातार बारिश के बाद इसे बदलकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ कर दिया गया. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिन ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा.