देशभर में गर्मी का कहर जारी है. गर्मी से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. सड़कें पिघल रही हैं और लू के चलते लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. मौसम विभाग पहले ही देशभर के कई शहरों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी कर चुका है.
हाल ही में दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों सूची आई थी, जिसमें अकेले भारत के 10 शहर शामिल थे. 1 जून को ही देश के 145 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका था. वर्तमान में भारत के 16 राज्यों में पारा सामान्य से 5 से 7 डिग्री अधिक है.
राजस्थान का चुरू देश के सबसे गर्म शहरों में से एक है. यहां पिछले दो हफ़्तों से तापमान 50 डिग्री के पार है. 10 जून को चुरू का तापमान 50.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि 1 जून को चूरू में रिकॉर्ड 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
India Meteorological Department: Maximum temperature of 50.3°C recorded in Churu, Rajasthan, today. pic.twitter.com/3AmvbPdecb
— ANI (@ANI) June 10, 2019
देश की राजधानी दिल्ली भी गर्मी की चपेट में आ चुकी है. 10 जून को दिल्ली का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का अधिकतम है. दिल्ली में लोग गर्मी से बेहाल हैं, अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली का तापमान 48 डिग्री तक पहुंचा है. 9 जून 2014 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
10 जून को ये थे देश के सबसे गर्म शहर-
1. चूरू (राजस्थान) : 50.3 डिग्री सेल्सियस