‘किसान आंदोलन’ के दौरान दिल्ली के ‘सिंघु बॉर्डर’ से गिरफ़्तार किए गए स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को दिल्ली रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी है. मनदीप को कोर्ट ने 25 हज़ार के निजी मुचलके पर ज़मानत दी है.
बता दें कि ‘किसान आंदोलन’ को कवर कर रहे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को दिल्ली पुलिस ने 31 जनवरी को गिरफ़्तार किया था. इस दौरान उन्हें म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसके बाद मनदीप को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. मनदीप के ख़िलाफ़ आईपीसी के सेक्शन 186, 323 और 353 के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं.
#MandeepPunia exposed the nexus of police & BJP workers. He identified many BJP workers among the stone pelting goons. He also explained the hackjobs of some media outlets. This is why he is detained. Let that sink in. #ReleaseMandeepPunia pic.twitter.com/9lDrl6a9SP
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) January 30, 2021
मनदीप पुनिया पर ‘सिंघू बॉर्डर’ पर दिल्ली पुलिस के एसचओ से अभद्रता के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले पुनिया के साथ दूसरे पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस ने धर्मेंद्र को बाद में छोड़ दिया था, जबकि पुनिया के ख़िलाफ़ आरोप दर्ज कर लिया था.
मनदीप पुनिया को हिरासत में लेने का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उसे घेरे हुए हैं और लेकर जा रहे हैं. हिरासत में लिए जाने से कुछ घंटे पहले पुनिया ने ‘सिंघु बॉर्डर’ पर हुई हिंसा के संबंध में फ़ेसबुक पर एक लाइव वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि कैसे ख़ुद को स्थानीय होने का दावा करने वाली भीड़ ने आंदोलन स्थल पर पुलिस की मौजूदगी में पथराव किया था.
THREAD. BIG EXPOSE : क्या दिल्ली पुलिस को बेनक़ाब करने के लिए #MandeepPunia को गिरफ़्तार किया गया ?? मनदीप ने खुलासा किया था कि कल किसानों पर हमले के पीछे BJP के लोग थे। मनदीप की पूरी रिपोर्ट देखिए। Video part 1 https://t.co/8wfrMatFmD pic.twitter.com/W6t2z6I0Yq
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 30, 2021
मनदीप की पत्नी लीना ने पति को जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ख़ुश हूं, इस बात से संतुष्ट हूं कि वो जल्दी बाहर आ जाएंगे. मैं ख़ुद को ख़ुशखकिस्मत समझती हूं कि बड़ी संख्या में लोगों ने मनदीप के पक्ष में आवाज़ उठाई.’