आये दिन पीने के पानी के लिए परेशान रहने दिल्ली वालों के लिए एक खुशखबरी है. हाल ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया है, जो दिल्ली वालों को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध कराएगा. इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन दक्षिण दिल्ली के नवजीवन विहार से किया गया.
इस मौके पर मनीष ने मीडिया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इस पानी की शुद्धता ऐसी है कि इसे किसी तरह से फ़िल्टर करने की ज़रूरत नहीं है. आप सीधे ही इसका पानी नल से ले कर पी सकते हैं.’
मौके पर मौजूद जल मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि इस योजना का लाभ सारी दिल्ली को जल्दी ही मिलने लगेगा. इसके लिए दिल्ली को 1000 यूनिट्स में बांटा गया है, जहां 24 घंटे और सात दिन पानी मौजूद रहेगा. इस योजना की शुरुआत प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप के तहत ‘Water Service Improvement Scheme’ के लिए की गई है, जो एक फ्रेंच कंपनी SPML के साथ मिल कर काम कर रही है.
इसके तहत बिछाई गई पाइपलाइन अपने आप लीकेज की पहचान करने में सक्षम है.