सोमवार की सुबह दिल्लीवालों के लिए ठंड की सौगात लेकर आई. शहर को घने कोहरे की चादर ने ओढ़ लिया और विज़िवलिटी काफ़ी गिर गई. कोहरे की वजह से फ़्लाइट और ट्रेन देरी से चल रही थीं.


शहर के कई हिस्सों में पारा 2,3 डिग्री के आस-पास था.  

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, कोहरे की वजह से रविवार रात 11:30 बजे के आस-पास नहर में एक कार गिर गई. कार में सफ़र कर रहे 11 में से 6 लोगों की मौत हो गई.


नोएडा के डीएम ने 31 और 1 तारीख़ को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए. दिल्ली हवाई अड्डे पर 16 फ़्लाइट कैंसल किए गए और 4 फ़्लाइट कैंसल की गईं.  

India Today

दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफ़िक जाम देखा गया. 

IndiGo ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइज़री दी है. 

मौसम विभाग ने भी रेड अलर्ट जारी किया है.  

India Today