मंगलवार दिल्लीवालों के कंपकपाते और थर्थारते हुए बीता. रिपोर्ट्स के अनुसार ठंड इतनी ज़्यादा थी कि दोपहर 2 बजे का तापमान, सुबह के 3 बजे से सिर्फ़ 1.8 डिग्री ही ज़्यादा था.
22 साल में ये दिल्ली में सबसे पड़ी सबसे ज़्यादा कड़ाके की ठंड थी.
बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली का तापमान 28 दिसबंर, 1997 के बाद सबसे कम रहा.
Indian Meteorological Department के Regional Weather Forecasting Centre के प्रमुख, कुल्दीप श्रीवास्तव के मुताबिक,
‘हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में बीते कुछ दिनों में बर्फ़बारी हुई है और वहीं की ठंडी हवाएं दिल्ली पहुंच रही है.’

एक अन्य IMD वैज्ञानिक का कहना था कि बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स) की वजह से ठंड और बढ़ेगी.
सेन्टर्ल पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के अनुसार ठंड और कोहरे के बावजूद दिल्ली की हवा प्रदूषित नहीं थी और शहर का एक्यूआई 168 (मोडरेट) रहा.
देर रात को दिल्ली के कई इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाते दिखाई दिए
आपके लिए टॉप स्टोरीज़