दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज को आम जनता के लिए हाल ही में शुरू किया गया था. ये ब्रिज इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन ग़लत कारणों से. कारण है इस ब्रिज पर आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की मौत. प्रशासन और पुलिस ने गुहार भी लगायी है कि लोग सावधानी से अपने वाहन चलाएं, लेकिन फिर भी इतने हादसे होना कहीं न कहीं प्रशासन और जनता की नाकामयाबी है.
इंजीनियरिंग के इस बेहतरीन नमूने सिग्नेचर ब्रिज को एक सप्ताह में ही लोगों ने गंदा करना शुरू कर दिया था. कहीं पान की पीक, तो कहीं खाने के खाली पैकेट. अभी पुलिस ऐसे लोगों से निपट ही रही थी, कि लगातार हादसे होते गए.
At Delhi’s #signature_Bridge many vistors were seen sitting on the suspension cables to get their photographs clicked. Such visitors seems that they have lose all the sense😑 I don’t understand why people put thier life at such risk😏 pic.twitter.com/ylfuqLo3UV
— Sneha Arora (@SnehaAr10515132) November 11, 2018
हाल ही में तीन मेडिकल स्टूडेंट्स के इस ब्रिज से गिरकर मरने की ख़बर आई थी. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों स्टूडेंट अपनी मोटर साइकल से सेल्फ़ी ले रहे थे, इसी बीच स्ट्रीट लाइट के पोल से निकले तार में पैर फंसने से बाइक उछल पड़ी और लड़के पुल से नीचे जा गिरे, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.
24 घंटे पहले तेज़ रफ़्तार बाइक सवार दो लड़कों की मौत की ख़बर आई थी. पुलिस के अनुसार, गाज़ियाबाद का 24 वर्षीय शंकर बाइक चला रहा था और पीछे उसका 17 साल का कज़न दीपक बैठा था. तभी ब्रिज पर उसकी बाइक फिसल गई. इस हादसे में शंकर की मौत हो गई और दीपक घायल हो गया. उनसे कहा कि बाइक पर दोनों ने हेलमेट पहना था, मगर शंकर का हेलमेट निकल कर गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से जाकर टकरा गया.
स्ट्रीट लाइट के निकले हुए तार से हुई मौत बताती है कि लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने क्या इंतजाम किए हैं. वहीं दिल्ली के सीएम, अरविंद केजरीवाल ने लगातार हो रहे इन हादसों पर दुख व्यक्त करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है.
सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों से मैं बेहद चिंतित हूँ।सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है। मेरी सभी लोगों से अपील है, ख़ासकर युवाओं से, कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फ़ी लेते वक़्त सावधानी बरतें, और तेज़ गति से वाहन ना चलायें। आपकी ज़िन्दगी देश के लिए और आपके परिवार के लिए बेहद क़ीमती है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 24, 2018
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सिग्नेचर ब्रिज क्रिलर ब्रिज के नाम से ट्रेंड कर रहा है. लोग लगातार होते हादसों से परेशान हैं और पुलिस और प्रशासन को लोगों की सेफ़्टी से खेलने के लिए आड़े हाथ ले रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार को ब्रिज की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही लगातार पैट्रोलिंग करनी चाहिए.
What is delhi traffic police doing ?
Why were no Traffic Police Personel deployed to check over speeding at Signature bridge ?As per reports they are also without helmet.@LtGovDelhi @rajnathsingh— Miss Simran Verma (@MissSimrann) November 24, 2018
Corrupt @ArvindKejriwal used cheap quality material on its construction !!#Killer_Signature_Bridge
— Sanjana Singh (@Hunterwali2018) November 24, 2018
At this rate, Soon it will be called Killer bridge
— Marwari (@ChoroMarwari) November 24, 2018
Faulty management
— ssharma63 (@ssharma63) November 24, 2018
सिग्नेचर ब्रिज पर हुए हादसों के बाद दिल्ली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई है. तिमारपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही सिग्नेचर ब्रिज पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, जिससे हादसों को रोका जा सके.
इसके अलावा सिग्नेचर ब्रिज पर नो पार्किंग, नो स्टॉपिंग, ओवरस्पीडिंग, लेन वायलेशन जैसे ट्रैफ़िक नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है. सेल्फ़ी लेने के लिए लोग पुल की रेलिंग से लटकते दिखाई दे रहे हैं.
ये बताता है कि सिग्नेचर ब्रिज पर पैट्रोलिंग बढ़ाने के बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यानि के सरकार को अब सख़्त कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों की जान-माल को नुकसान न हो.