चुनाव आयोग ने दिल्ली में चुनाव की तरीख़ की घोषणा कर दी है. इसका मतलब है दिल्ली में आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है. 8 फ़रवरी को 70 विधानसभा की सीटों पर विधानसभा के चुनाव होंगे, 11 फ़रवरी को चुनाव के नतीज़े घोषित होंगे.
Delhi assembly elections to be held on 8 February; counting of votes on 11th February pic.twitter.com/ApYhjMjgMv
— ANI (@ANI) January 6, 2020
दिल्ली में लगभग 1.46 करोड़ मतदाता अपने मतदान अधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव के लिए 13,750 बूथ बनाए जाएंगे. सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए 90 हज़ार अधिकारी तैनात होंगे.
वरिष्ठ और ज़रूरतमंद वोटरों के लिए चुनाव आयोग ‘पिक एंड ड्रॉप’ की सुविधा भी मुहैया कराएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने एक अलग टीम मीडिया को मॉनिटर करने के लिए बनाया जाने की बात भी कही है.
किसी ज़रूर कारणों से वोट देने जाने में असक्षण वोटरों के लिए चुनाव आयोग ने ‘अबसेंटी वोटर’ का कॉन्सेप्ट लेकर आई है. उनके वोट पोस्टल बैलेट या निजी रूप से लिए जाएंगे.
सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं और उनकी रैलियां और जनसभाएं शुरु हो चुकी हैं.