दिल्ली विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन लेने का फ़ैसला किया है. एक सर्कुलर के मुताबिक़ 1 जुलाई 2020 से दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कोर्सेस की परीक्षाएँ शुरू होंगी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कोविड-19 की वजह से हालात सामान्य होने में वक़्त लगेगा और ऐसे में प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का निर्णय किया है.   

Twitter

इस निर्णय का शिक्षक और छात्र विरोध कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षाएं ‘ओपन बुक मोड’ में हो सकती हैं. ऐसे में छात्र किताबें, नोट्स, गाइड आदि कि मदद ले सकेंगे. पोर्टल पर सवाल अपलोड किए जायेंगे और 2 घंटे के अंदर उनका जवाब अपलोड करना पड़ेगा.  


डेल्ही यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोशिएशन (डीयूटीए) ने इस सिस्टम को भेदभावपूर्ण और अनुचित बताया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़ शिक्षकों ने वीसी को चिट्ठी भी भेजी है. 

वैश्वविक महामारी (Pandemic) के हालात में परिक्षा फ़ॉर्म भरने की आख़िरी तारीख़ भी 15 मई से बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है.  

ट्विटर पर छात्रों की प्रतिक्रिया-