24 फ़रवरी को दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले मोहम्मद शाहरुख़ को आख़िरकार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने यूपी के बरेली से गिरफ़्तार कर लिया है.
Shahrukh, the man in red t-shirt who had opened fire at police during violence in North East Delhi on 24th February, has been arrested by Delhi Police Crime Branch from Uttar Pradesh. pic.twitter.com/aSCcTKolkc
— ANI (@ANI) March 3, 2020
दरअसल, दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फ़रवरी को जाफ़राबाद इलाके में एक शख्स ने 8 राउंड फ़ायरिंग की थी. इस शख्स ने फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी पर पिस्टल भी तान दिया था. फ़ायरिंग करने के तुरंत बाद ही शाहरुख़ भीड़ में ग़ायब हो गया था. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद से ही शाहरुख़ फ़रार था.

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर तानी थी पिस्टल
हिंसा के दौरान शाहरुख़ ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी, लेकिन वो अपनी जान डालकर इस दंगाई के सामने डटे रहे. दीपक को पीछे न हटता देख शाहरुख़ भीड़ का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया.

दिल्ली पुलिस पिछले एक हफ़्ते से शाहरुख़ की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान क्राइम ब्रांच को ख़बर मिली थी कि बरेली में छिपा हुआ है. इसके बाद उत्तर यूपी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर इसे गिरफ़्तार कर लिया है. फिलहाल शाहरुख़ से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने साथ ही उसे पनाह देने वाले लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है.

शाहरुख़ के साथ उसका परिवार भी है लापता
बताया जा रहा है कि शाहरुख दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला है. शाहरुख़ के साथ ही उसका परिवार भी फ़रार है और उनके घर के बाहर ताला लटका हुआ है. शाहरुख़ के परिवार में एक बड़ा भाई और मां-बाप हैं, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार लापता है, जिनके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा.

शाहरुख़ के पिता का भी है क्रिमिनल रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक़ शाहरुख़ के पिता साबिर का भी क्रिमिनल रेकॉर्ड रहा है. शाहरुख़ के पिता साबिर के ड्रग्स माफ़ियाओं से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं. इसके चलते वो एक बार जेल भी जा चुका है.

जानकारी दे दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.