खाना खाने के बाद हाथ धोने की तमन्ना रखने वाले अग़र खाने से पहले ही हाथ धो बैठें, तो क्या कीजिएगा. समझ नहीं आया? वैसे समझ तो उसको भी नहीं आया, जिसके साथ नया कांड हुआ है.

khoinghiepsangtao

दरअसल, नोएडा में एक लड़की ने ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर किया था, जो उस तक नहीं पहुंचा. डिलीवरी बॉय ने खाना न पहुंचने को जो कारण दिया, वो बेहद दिलचस्प है. उसने बताया कि खाना किसी और ने छीन लिया है, इसलिए उसने ऑर्डर कैंसल कर दिया है और अब वो फिर से फ़्रेश ऑर्डर प्लेस कर दे.

Chayanika Das नाम की ट्विटर यूज़र ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. 

Chayanika को डिलीवरी बॉय की चिंता तो है, लेकिन उसे दाल में कुछ काला भी लग रहा है.

 हालांकि, ट्विटर बाज़ों को इससे कोई लेना-देना नहीं, उन्हें तो चाहिए थी मौज और वो उन्हें मिल गई. धकापेल तफ़री जारी है. ये देखो.

एक शख़्स तो इत्ता गुस्से में आ गया कि swiggy वाले मामला सुलटाने ट्विटर आ पहुंचे.

तो भइया, अग़र लोकेशन देने के बाद भी डिलीवरी वाले को एड्रेस समझाकर दांत किटकिटाते हो, तो ध्यान रहे… इत्ती ज़हमत के बाद भी घर पर खाना आ ही जाएगा, इसकी कौनो गारंटी न ही.