ड्रोन के आविष्कार के बाद से ही भविष्य में इसकी सम्भावनायें तलाशी जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने से ले कर आम जन-जीवन में इसका इस्तेमाल अभी शुरू ही हुआ था कि इसे ले कर विवाद शुरू हो गया है. हाल ही में अमेरिका की एक जेल परिसर में एक ऐसा ड्रोन मिला है, जिसके बाद ड्रोन के भविष्य को ले कर चिंता बढ़ने लगी है. दरअसल, अधिकारियों का कहना है कि जेल की सुरक्षा में किसी तरह का कोई ड्रोन इस्तेमाल नहीं होता.
कुछ लोग बाहर से इसका इस्तेमाल अपराधियों को ड्रग्स, मोबाइल और तम्बाकू पहुंचाने के लिए कर रहे थे. अमेरिका की जेल में ड्रोन्स के इस्तेमाल को ले कर पाबंदी है. अधिकारी आगे कहते हैं कि रात को 10 बज कर 45 मिनट पर जेल कंपाउंड में एक ड्रोन क्रैश हुआ. इसमें से 4 मोबाइल फ़ोन, 1 USB चार्जर, 220 ग्राम तम्बाकू, नशे की 31 गोलियां और करीब आधा किलो मारिजुआना मिला है.
इस मामले के सामने आने के बाद अधिकारी जांच में जुट गए हैं और दोषियों की तलाश शुरू कर दी है.