नोटबंदी का बुरा असर खबरों में खूब दिख रहा है. तंगी के हाल में लोग परेशान हैं, बैंक और एटीएम की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही और अलग-अलग पार्टियों की राजनीति चालू है. कई लोगों का कहना है कि उनकी दुकान के हाल बेहाल हैं, वहीं एक कंपनी है जिसको नोटबंदी का सबसे ज़्यादा फायदा हुआ, नहीं मैं Paytm या किसी e-Shopping वेबसाइट की बात नहीं कर र​हा, मैं बात कर रहा हूं Apple iPhone की.

WP

Economic Times की रिर्पोट के अनुसार नोटबंदी के तीन दिन के अंदर 1 लाख से ज़्यादा iPhone बिके हैं. रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में iPhones की बिक्री 20 से 30 प्रतिशत बढ़ी है, जबकी बाकी कंपनियों के फोन की सेल घटी है.

हाल ही में iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत Rs 60,000 से Rs 92,000 तक है. लोगों ने ये अधिकतर फोन ग्रे मार्केट से 500 और 1000 के पुराने नोट देकर खरीदे हैं. इसका एक कारण ये भी है कि कई e-Shopping वेबसाइट्स ने नोटबंदी होते ही Cash On Delivery का आॅप्शन हटा दिया था. 

Article Source- Economics Times