मंदिरों में भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति से कई तरह के चढ़ावे चढ़ाते हैं. कई बार ये सोने-चांदी पैसों तक ही सीमित नही रहते. देश में कुछ भक्तों ने अपने शरीर के अंगों को भी काटकर देवालयों में चढ़ाया है. देश में ऐसे कई मंदिर हैं जहां हर साल करोड़ों के चढ़ावे चढ़ाये जाते हैं.

एक भक्त ने आंध्र प्रदेश स्थित, भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में लगभग 8.36 करोड़ की सहस्र नाम माला दान की है. 9 दिनों तक चलने वाले ब्रह्मोत्सव त्यौहार के पहले दिन भक्त ने माला चढ़ाई.
इस माला का वज़न लगभग 28 किलो है और इसमें 1008 सोने के सिक्के लगे हैं. हर सिक्के पर भगवान वेंकटेश्वर का नाम लिखा है.

बताया जा रहा है कि भक्त एम.रामलिंगा.राजू एक Entrepreneur है और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सामने ये विशाल माला भगवान को अर्पित की गई.