कोविड-19 मरीज़ों के लिए पहली कारगर दवाई ढूंढ ली गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Dexamethasone, सस्ता, Generic और लगभग कहीं भी मिल जाने वाला Steroid कोविड-19 मरीज़ों की जान बचाने में कारगर साबित हुआ है.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, University of Oxford के और अन्य शोधार्थियों का दावा है कि Dexamethasone गंभीर तरह से बीमार मरीज़ों पर कारगर साबित हुआ है. शोधार्थियों का कहना है कि हर 8 गंभीर तरह से बीमार मरीज़ों में से 1 की जान इस दवाई से बच सकती है.

ये दवाई कम बीमार लोगों, (रेस्पिरेट्री सपोर्ट के बग़ैर इलाज करवा रहे मरीज़ों) पर कारगार साबित नहीं हुई.
News18 की रिपोर्ट के अनुसार, 2104 रैंडम मरीज़ों को 10 दिनों तक 6 mg Dexamethasone दिया गया. इन मरीज़ों को रैंडम 4321 मरीज़ों के साथ कंपेयर किया गया.

इस दवाई से वेंटिलेटर पर रह रहे मरीज़ों की मृत्यु दर एक-तिहाई और ऑक्सीजन पर रह रहे मरीज़ों में 1/5 कम हो गई.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़