भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी जयपुर में सिर पर काला Bandana बांधे दिखे. एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे माही का फ़ैन्स ने ज़बरदस्त स्वागत किया.
सोशल मीडिया पर धोनी का ये नया लुक शेयर किया जा रहा है.
एयरपोर्ट से धोनी को कार तक पहुंचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. वीडियो में धोनी एक फ़ैन से जगह देने की गुज़ारिश भी कर रहे हैं.
धोनी के लुक पर फ़ैन्स का रिएक्शन-










धोनी अभी क्रिकेट से 2 महीने के ब्रेक पर हैं. सेना में लेफ़्टिनेंट करनल बन चुके धोनी, सेना की सेवा कर रहे हैं.
धोनी को कश्मीर में Victor Force का सदस्य बनाकर भेजा गया था. धोनी ने पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी की. इससे पहले भी धोनी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.



वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के सन्यास लेने की ख़बरें आ रही हैं. इस पर सीधा-सादा जवाब किसी ने नहीं दिया है.