मैदान में अपनी कप्तानी और बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम को धूल चटाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी उन गिने-चुने लोगों में से एक हैं, जिनके जीवन पर पूरी एक फ़िल्म बन चुकी है. इस फ़िल्म ने उनके जीवन के कई ऐसे पहलुओं को बताया, जिसे धोनी शायद ख़ुद अपनी ज़बानी नहीं बता पाते.
धोनी जितने अच्छे बल्लेबाज़ और कप्तान हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं. हाल ही में इसका जीता-जागता उदाहरण भी देखने को मिला. धोनी को जब ये पता चला कि झारखंड टीम में उनके साथ खेले कुछ दोस्त वहीं जा रहे हैं, जहां धोनी को जाना है, तो उन्होंने अपनी कार से किनारा करके दोस्तों के साथ सफ़र करने के लिए ट्रेन में जा बैठे.
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही धोनी ने लिखा कि ’13 सालों बाद एक बार फिर दोस्तों के साथ ट्रेन में सफ़र करने का मौका है. उम्मीद है इस लंबी यात्रा में फिर से बहुत मौज-मस्ती होगी.’
#CaptainCool in Train. Simplicity from the Legend who has seen it all. He will be leading Jharkhand Team in Vijay Hazare Trophy. Excited ? pic.twitter.com/SVzhruZBdQ
— Pune IPL Fan Club (@PuneSuperGiants) February 22, 2017
धोनी अपनी टीम के साथ कोलकाता में कर्नाटक के ख़िलाफ़ एक मैच खेलने के लिए जा रहे थे.
Legend travelling with Jharkand team in train. RT if you spotted his favorite Chai and Parle-G #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/xlMRQeqCjf
— MSDhoniFansOfficial (@msdfansofficial) February 22, 2017
आपको याद ही होगा कि एक समय धोनी खुद रेलवे में टिकेट चेकर थे.
Our Captain Cool captured on way to kolkata pic.twitter.com/VLbKqSWcIG
— MSDhoniFansOfficial (@msdfansofficial) February 22, 2017