दुनियाभर में कोरोना वायरस का क़हर जारी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 425 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देशभर में इस ख़तरनाक वायरस के चलते जनजीवन एकदम ठप सा हो गया है. दिल्ली, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों ने भी पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. 

bhaskar

इस बीच ट्विटर पर ‘Covidiot’ ट्रेंड करने लगा है. कई लोगों के लिए ये एक नया शब्द है. इसलिए अधिकांश लोग इसका मतलब ढूंढने में लगे हुए हैं. 

इस बीच अर्बन डिक्शनरी ने ‘कॉरोनो वायरस’ के इस प्रकोप के बीच पब्लिक हेल्थ की सलाह के ख़िलाफ़ जाने वाले लोगों के लिए ‘Covidiot’ शब्द का इस्तेमाल किया है. ‘Covidiot’ दो शब्दों से मिलकर बना है. COVID-19 (कोरोना वायरस) और Idiot. 

आप भी देखिये ट्विटर पर यूज़र्स ‘Covidiot’ को किस तरह परिभाषित कर रहे हैं- 

वो सभी लोग ‘Covidiot’ हैं जो पब्लिक हेल्थ या उनकी सुरक्षा के बारे में दी जा रही चेतावनी को अनदेखा कर रहे हैं. 

सामान की जमा खोरी करने वाला और उसे अपने पड़ोसियों से छुपाने वाला भी ‘Covidiot’ है. 

वो सभी लोग ‘Covidiot’ हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो नहीं कर रहे हैं. 

अपनी बीमारी के बारे में लोगों को बताने से डरने वाला हर शख़्स ‘Covidiot’ है. 

विदेश से लौट रहा हर वो शख़्स ‘Covidiot’ है जो सरकार की गाईडलाईन को फ़ॉलो नहीं कर रहा है. 

जानकारी दे दें कि दुनियाभर के 180 से अधिक देशों में अब तक 339,709 लोग ‘कोरोना वायरस’ की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस से अब तक क़रीब 14,704 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 99,014 लोग ऐसे भी हैं जो इस ख़तरनाक वायरस को मात दे चुके हैं.