अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेज़ी के बीच भारत में डीज़ल की कीमतों ने इतिहास रच दिया है. बुधवार को लगातार 18वें दिन डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब डीज़ल, पेट्रोल से महंगा हुआ है. 

indiatoday

बता दें कि 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद 18वें दिन पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं, लेकिन डीज़ल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही दिल्ली में अब 1 लीटर डीज़ल की कीमत 79.88 रुपये हो गई है. जबकि पेट्रोल 79.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. 0.12 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही डीज़ल अब पेट्रोल से आगे निकल चुका है. 

पिछले 18 दिनों की बात करें तो दिल्ली में डीज़ल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है. 

इस बीच जैसे ही सोशल मीडिया की Memes सेना को डीज़ल की कीमत पेट्रोल से अधिक होने की ख़बर लगी, तो वो लगे एक से बढ़कर एक Memes शेयर करने-

गौरतलब है कि डीज़ल अब भी कई शहरों में पेट्रोल से सस्ता है. नोएडा में डीज़ल अब भी पेट्रोल से कहीं सस्ता 72.03 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में डीज़ल 78.22 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 77.17 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में 77.06 रुपये प्रति लीटर है.