दिलीप कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें सरहद की कंटीली दीवारें भी बांध नहीं पाई. उनके प्रति दीवानगी का आलम हिंदुस्तान से ले कर पाकिस्तान तक फैला हुआ है. हाल ही में जब उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराने की ख़बरें आई, तो दोनों मुल्कों के लोग उनके लिए दुआएं करने लगे.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, दिलीप साहब को डिहाइड्रेशन और किडनी में इन्फेक्शन के बाद बांद्रा के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ICU में रेफर कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि ‘दिलीप साहब की उम्र को देखते हुए किसी भी तरह के ख़तरे को मोल नहीं लिया जा सकता.’
दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो का कहना है कि ‘हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, जो इंशाअल्लाह क़ुबूल भी होगी.’ पिछले साल दिसम्बर में भी दिलीप साहब को पैर में सूजन की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसी साल दिलीप कुमार फ़ेसबुक पर भी आये और अपनी पत्नी के साथ बिताये एक खुबसूरत पल को लोगों के साथ साझा किया.
डॉक्टरों ने कहा कि ‘जब से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है उनकी हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. इससे उनकी हालत और अधिक बिगड़ सकती है और दिल और फेफड़े को भी इन्फेक्शन पहुंच सकता है. हम दिलीप जी के अंगों पर नज़र रखे हुए हैं कि सब जल्दी ठीक हो जाये.’