कोरोना वायरस के डर के चलते हम सब ट्रेवल करने से ख़ास परहेज़ कर रहे हैं. एयरपोर्ट की भीड़-भाड़ और सीट पर अगल-बगल बैठने के ख़याल मात्र से ही अब तो डर लगने लगता है. मगर हाल की ही एक स्टडी में पता चला है कि महामारी में फ़्लाई करने से ज़्यादा ख़तरा बाहर खाने और किराने का सामान लेने से है.  

हार्वर्ड के T.H. Chan School Of Public Health के साइंटिस्ट्स ने अपनी नई स्टडी में ये पाया है. उनका कहना है कि क्योंकि एयरलाइन्स महामारी के समय सुरक्षा और साफ़-सफ़ाई का कई चरणों में ध्यान रख रहे हैं इसलिए हवाई यात्रा में ख़तरा कम है.  

pennmedicine

रिपोर्ट के अनुसार फ़ेस मास्क, सैनिटाइज़िग प्रोटोकॉल और बेहतरीन वेंटिलेशन एवं फ़िल्ट्रेशन सिस्टम का उपयोग COVID-19 के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे विमान में वायरस के फैलने का जोख़िम काफ़ी कम हो जाता है.  

रिपोर्ट से एक महत्वपूर्ण बात और निकल कर आई है और वह है ‘फ़ेस मास्क’ का इस्तेमाल.  

timesofindia

कई वैज्ञानिकों का रिपोर्ट पर ये भी कहना था कि इस तरह की संभावना तभी हो सकती है जब आप हर स्थिति में मास्क पहने और समाजिक दूरी का पालन करें. यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी नहीं बनाते हैं तो आपको संक्रमण होने का ख़तरा रहेगा ही.