आज तक जिन डायनासॉर्स की सिर्फ़ हमने कल्पना की है या उन्हें फ़िल्मों में देखा है, क्या उनके अवशेष अभी भी बाक़ी हैं?

उत्तराखंड के एक छोटे से शहर जसपुर में सब-स्टेशन की सफ़ाई करते समय, एक Electrician को एक रहस्यमय प्राणी के अवशेष मिले. वैज्ञानिक इस बात से आश्चर्यचकित हैं कि डायनासॉर की तरह दिखने वाले इस प्राणी की हड्डियों पर अभी भी मांस है. हालांकि उनका कहना है कि ऐसा असंभव है क्योंकि डायनासॉर्स को विलुप्त हुए 65 लाख वर्ष हो चुके हैं. भारतीय वन सेवा के साथ जुड़े संरक्षक पैराग मधुकर के अनुसार, ‘यह डायनासॉर की तरह दिखता है, लेकिन जब तक सभी परीक्षण न हो जाएं, हम कुछ नहीं कह सकते’.

बहरहाल, इस ख़बर का जितनी जल्द सच बाहर आये उतना अच्छा है.