बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने दिवाली पर अपने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर की थी. फ़ोटो देखने से पता लगता है कि दिशा पाटनी किसी ब्रैंड का प्रमोशन कर रही हैं. वो इसलिए क्योंकि दिशा पाटनी में फ़ोटो में लहंगा डाला हुआ है और साथ में एक ब्रैंड की ब्रा भी दिख रही है. इस ब्रा प्रमोशन के चलते दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं. लोगों ने कमेंट किए कि दिवाली पर ऐसे कपड़े कौन पहनता है. वहीं किसी शख़्स ने कमेंट किया कि दिवाली जैसे त्योहार पर ब्रा का प्रमोशन मत करो.

🎆🎆🎆🎆🎆

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

फ़िल्मफ़ेयर ने तो इस फ़ोटो के साथ छेड़खानी करते हुए एक नई फ़ोटो शेयर की. जिसमें दिशा पाटनी की क्लिवेज दिख रही है. ये फ़ोटोशॉप्ड फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की गई. बता दें कि दिशा पाटनी की इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक 16,07,332 लोग लाइक कर चुके हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उनकी इस फ़ोटो को जमकर ट्रोल किया है.

Hot damn! @dishapatani

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दिशा पाटनी को इस तरह से उनके कपड़ो के लिए ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी दिशा पाटनी अपनी बिकनी वाली फ़ोटोज़ को लेकर की बार ट्रोल हो चुकी हैं.