पिछले कुछ दिनों से ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad) में स्थित ‘डासना देवी मंदिर’ के पुजारी मुसलामानों को लेकर दिए अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में हैं. इस बार मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के धर्म के कारण उन पर निशाना साधा है.

कहीं यमराज बने तो कहीं उतारी आरती, लॉकडाउन फ़ॉलो कराने के लिए पुलिस ने अपनाए ये 10 अतरंगी उपाय

theprint

बीते मंगलवार को अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा, ‘देश के किसी भी शीर्ष पद पर काबिज़ कोई भी मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता. देश में शीर्ष पदों पर काबिज़ मुसलमान भारत विरोधी हैं. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी ‘जिहादी थे.

abplive

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बिना किसी सबूत के दिवंगत अब्दुल कलाम पर ‘डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को परमाणु बम’ का फ़ॉर्मूला बताने का आरोप लगाया है. कलाम ने राष्ट्रपति भवन में एक सेल का गठन किया था, जहां कोई भी मुसलमान शिकायत कर सकता था.

15 लोग जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान दूसरों की मदद की और साबित किया ‘इंसानियत सबसे ऊपर है’

newindianexpress

बता दें कि, कुछ दिन पहले ग़ाज़ियाबाद के डासना में स्थित डासना देवी के मंदिर परिसर में कथित तौर पर पानी पीने के कारण एक मुसलमान लड़के की जमकर पिटाई कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने शिरांगी नंद यादव नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया है.

news18

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि शिरांगी नंद यादव लड़के से उसका नाम पूछता है और लड़का अपना नाम आसिफ़ बताता है, जिसके बाद यादव उसकी निर्दयता से पिटाई करता दिख रहा है.