सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए तेलांगना के मुलुगु ज़िले के कलेक्टर सी. नारायण रेड्डी ने एक अनोखी तरक़ीब निकाली है. उन्होंने ज़िले भर में जगह-जगह प्लास्टिक सेंटर खोला है, जहां लोगों को एक किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जमा करने के बदले में एक किलो चावल मिलेगा.

ये पहली बार नहीं जब ज़िला कलेक्टर के काम को मीडिया में जगह दी गई है. इसके पहले नारायण रेड्डी ने ‘My Farver Is My King’ प्रोग्राम की शुरुआत की थी, इसमें सरकारी कर्मचारियों को किसानों के साथ अच्छे बर्ताव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया था. इस प्रोग्राम को नागरिकों ने भी सराहा था.
ये तरक़ीब मुलुगु पर्यटन की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण है. इस वजह से भी वहां से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन को सफ़ल बनाना ज़रूरी है. वहीं सरकारी अधिकारी गांव-मुहल्ले में जाकर इसके फ़ायदे बता रहे हैं. साथ ही साथ ज़िले भर में कुल 250 प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर खोले गए हैं. जहां उन्हें एक किलो प्लास्टिक के एवज़ में एक किलो चावल दिया जाएगा. ज़िला कलेक्टर को इस योजना से बड़ी उम्मीद है.