भगवान हर जगह मौजूद हैं और हर जगह मौजूद है तकनीक. ज़िंदगी में पूरी तरह रच बस गई है. धार्मिक स्थलों पर जब हम मन की शांति की तलाश में जाते हैं, तो मोबाईल हमारे साथ होता है. इस स्थिति से बचने के लिए एक पारसी पुजारी ने बहुत मज़ेदार ही सूचना चिपका दी, ये उन लोगों के लिए थी, जो ‘फ़ायर टेंपल’ में फ़ोन का इस्तेमाल करते थे.
‘जब आप मंदिर में घुसते हैं, तो हो सकता है आपको भगवान की आवाज़ सुनाई दे, लेकिन ये असंभव है कि उनकी आवाज़ फ़ोन पर आपको सुनाई दे.’ अपना फ़ोन बंद करने के लिए शुक्रिया. अगर आप सच में भगवान से बात करना चाहते हैं, अंदर आइए, कोइ शांत जगह ढूंढिए और बातें कीजिए. अगर भगवान को साक्षात देखना चाहते हैं, तब गाड़ी चलते वक्त उन्हें मेसेज कीजिए.’
Parsi Priests got zero chill. pic.twitter.com/77xrMkIEYm
— Taronish Irani (@TaroIrani) September 8, 2018
इस एक संदेश से पुजारी ने दो निशाने साधे हैं, एक मंदिर के भीतर फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना है. दूसरा, गाड़ी चलाते समय भी फ़ोन से दूरी बनाए रखनी है.
लोगों को उन्हीं भाषा में बड़े प्यार से समझाने के लिए ट्विटर पर इस मैसेज को भर-भर के शेयर किया जा रहा है.
पहले दिन ही इसे 1400 लाइक्स मिल गए. किसी साधारण अकाउंट से किए गए पोस्ट पर इतने लाइक्स का आना बड़ी बात होती है. अगली बार जब भी धार्मिक स्थलों पर जाएं, वहां लगे नोटिस पर ज़रूर ध्यान दें.