कोरोना वायरस ने जबसे अपने पैर पसारे हैं उससे बचने के लिए मास्क पहनना ज़रूरी हो गया है. मगर मास्क पहनने के साथ-साथ कई तरह की समस्याएं भी आ रही हैं, जैसे- मास्क की डोरी से कान में दर्द होना और दूसरा चश्मों पर मास्क की वजह से फ़ॉग हो जाना. दूसरी समस्या का हल शिकागो स्थित एक डॉक्टर ने निकाल लिया है. इनकी इस टिप को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ मिल रही है.

12 नवंबर को पोस्ट किए गए एक ट्वीट में, Dr Daniel M. Heiferman ने बताया,

जब मैंने मास्क पहनने के बाद नाक पर बैंड-एड को कस कर चिपका लिया तो मेरे चश्में पर फ़ॉग जमा ही नहीं और न ही मुझे देखने में कोई समस्या आई.

Heiferman ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें आप उनके इस बेहतरीन आईडिया को देख सकते हैं. 

इनकी टिप की तारीफ़ करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी हैं:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस ट्वीट को अबतक 60,000 से ज़्यादा प्रतिक्रिया और 1 मिलियन से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.