कर्तव्यनिष्ठा क्या होती है, कोई इस महिला डॉक्टर से सीखे, जिसने मरीज की डिलीवरी कराते हुए अपना गर्भपात हो जाने पर भी ऑपरेशन नहीं रोका. डॉक्टर Mervat Mohamed Talaat एक मरीज का सिज़ेरियन ऑपरेशन कर रही थी.

Luxor, Egypt के Luxor General Hospital में चल रहे इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को तेज़ दर्द और ब्लीडिंग शुरू हो गयी. इसके बावजूद, उन्होंने ऑपरेशन पूरा करने का फैसला किया. बच्चे का जन्म कराने के बाद, उन्होंने दूसरे डॉक्टर को केस सौंपा. इसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया.

डॉक्टर को Ectopic Pregnancy हुई थी. ये गर्भावस्था का एक जटिल रूप है. इसमें गर्भ अपने स्थान से हट कर, दूसरी जगह स्थापित हो जाता है. इस कारण गर्भपात हो जाता है. अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि अस्पताल में काम के दबाव के कारण उनकी हालत बिगड़ी थी. जिस दिन ये दुखद घटना हुई, उस दिन Dr. Talaat को तीन सर्जरी करनी थीं.

Luxor Doctors Syndicate, अहमद हमज़ा ने कहा है कि Dr Talaat को इस सराहनीय काम के लिए सम्मानित किया जायेगा.