सिर दर्द की समस्या को नज़रंदाज़ करना भारी पड़ सकता है. क्या पता, कहां कौन सी बला छिपी हो? हो सकता हो जिसे आप मामूली सिर दर्द समझ रहे हों, वो मामूली न हो.
कर्नाटक की रहने वाली लक्ष्मी के सिर में अचानक तेज़ दर्द शुरू हुआ, तो उनके पति उन्हें ‘Columbia Asia Hospital’ में इलाज के लिए ले गए. वहां लक्ष्मी को लगा कि उनके कान में कुछ रेंग रहा है. जब डॉक्टरों ने उनके कान में देखा, तो उन्हें भी नहीं समझ में आया कि हुआ क्या है?
डॉक्टरों ने जब चेकअप शुरू किया, तो उन्हें एक विचित्र सा जीव रेंगता मिला.
दरअसल लक्ष्मी के कान में बड़ी सी मकड़ी घुस गई थी, जिसके बारे में उन्हें बिलकुल भी पता नहीं चला. गहरी नींद में सोने की वजह से उन्हें पहले पता नहीं चला, लेकिन जब नींद टूटी तो वो दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाईं.
तो भाई सोने वालों! अब अपने कान ढक के सोना क्या पता मामूली मकड़ी या चींटी जानलेवा दर्द दे बैठे.
डॉक्टरों ने कान से मकड़ी निकालने का वीडियो भी शूट किया, जिसे देखकर आप भी चौंक उठेंगे और कहेंगे, कुछ भी हो सकता हैं. वीडियो देखने के लिए यहां Click करें.