एक अजीब घटना में अहमदाबाद के एक शख़्स के पेट से 452 Metal Item के टुकड़े निकाले गए हैं.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में किए गए इस ऑपरेशन में आदमी के पेट से नेल कटर, सेफ़्टी पिन, नट-बोल्ट, सिक्के बरामद किए गए.
बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय इस शख़्स का दिमाग़ी संतुलन ठीक नहीं था.
पेट दर्द की शिकायत लेकर ये शख़्स अस्पताल गया. डॉक्टर्स ने X-ray किया और रिपोर्ट देखकर चौंक गए.
4 डॉक्टरों की टीम ने 3 घंटे की सर्जरी करके आदमी के पेट से 3.5 किलो सामान निकाला.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर कल्पेश ने बताया कि ये ऑपरेशन 9 अगस्त को किया गया.
डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि उस शख़्स को Schizophrenia है और किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर वो ये चीज़ें खा रहा था.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़