कोलकता मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने एक अजीबोग़रीब केस में दिमागी बीमरी, Schizophrenia से पीड़ित आदमी के पेट से चुम्बक की मदद से 639 कीलें निकाली हैं. ये कीलें मरीज़ की आंतों में फंसी हुई थीं.
डॉक्टर सिद्दार्थ बिसवास ने बताया कि 48 वर्षीय मरीज़ दवाइयों की तरह रोज़ कीलें निगलता था. इसके बाद उसे पेट दर्द की शिकायत रहने लगी और अकसर उल्टी भी होती थी.
डॉक्टर्स ने उसके पेट में 10 सेंटीमीटर का चीरा लगाया और चुम्बक की मदद से कीलों को बाहर निकालना शुरू किया. उन्होंने 45 मिनटों तक चली सर्जरी में मरीज़ के पेट से मिट्टी भी निकाली.
ये कीलें बेहद नुकीली और दो इंच से बड़ी हैं, लेकिन इनसे मरीज़ के पेट को ख़ास नुकसान नहीं पहुंचा था. X-rays में पाया गया था कि मरीज़ के पेट में बड़ी कीलें मौजूद हैं, जिसके बाद उसे तुरंत कोलकता मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
अब मरीज़ की हालत स्थिर है और उसे डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़