दिल्ली के फ़ॉर्टिस अस्पताल में हुए एक ऑपरेशन में डाक्टर्स ने एक 45 वर्षीय मरीज़ की किडनी से 856 छोटे-छोटे पत्थर निकाले हैं. आपरेशन के लिए Minimally Invasive Surgical तकनीक का इस्तेमाल किया गया था.ऑपरेशन से पहले किये गए अल्ट्रासाउंड में दो स्टोन की बात सामने आ रही थी.

शालिमार बाग के फ़ॉर्टिस हॉस्पिटल के डाक्टर राजेंद्र यादव ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि साल 2007 में भी उस मरीज़ की बायीं किडनी से ऑपरेशन कर स्टोन निकाला गया था. इस बार स्टोन होने की आशंका दिखाई नहीं दे रही थी. लेकिन ऑपरेशन से ठीक दो दिन पहले मरीज़ को पेशाब में ख़ून आन की शिकायत हुई.
बाद में अल्ट्रासाउंड में 33 मिलिमीटर के दो पत्थर दिखाई दिए, जब ऑपरेशन की शुरुआत हुई, तो बायीं किडनी और मूत्रमार्ग से 856 स्टोन्स निकाले गए.

डाक्टर यादव ने आगे कहा कि ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीज़ को डिस्चार्ज कर दिया गया.