आमतौर पर पेटदर्द की शिकायत होने पर डॉक्टर, Ultrasound, Urine Test, Stool Test आदि करवाने को कहता है.


झारखंड के एक चतरा ज़िले के एक डॉक्टर ने पेटदर्द की शिकायत लेकर गए दो पुरुषों को प्रेगनेन्सी टेस्ट करवाने को कह दिया.  

मज़ाक नहीं कर रहे. Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने गोपाल गंझू और कामेश्वर को HIV और Haemoglobin की जांच करवाने को भी कहा. 

WebMD

इसके बाद दोनों आदमियों ने चतरा ज़िले के सिविल सर्जन, अरुण कुमार पासवान से शिकायत की. अरुण ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.


इससे पहले जुलाई में पूर्वी सिंगभूम ज़िले के एक डॉक्टर ने पेटदर्द की शिकायत लेकर गई महिला को ‘कॉन्डम का इस्तेमाल करने’ की सलाह दी थी. जब वो दवाखाने गई तब उसे पता चला कि दवाई में कॉन्डम लिखा गया है.