तिरवंतपुरम में तीन साल के एक पॉमेरियन डॉग को उसके मालिक ने बाज़ार में इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि पड़ोस के कुत्ते के साथ उसके ‘अवैध संबंध’ थे.
ये कोई मज़ाक नहीं है, ऐसा इसी धरती पर हुआ है! मालिक ने अपने पॉमेरियन डॉग को बड़े प्यार से पाला-पोसा, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि इसकी कोई ‘नैतिकता’ ही नहीं. तो एक चिट्ठी लिख कर उसके गले में बांध कर Chackai बाज़ार में छोड़ दिया.
एक राहगीर ने उस कुत्ते और चिट्ठी को देखा और People For Animals वालों को फ़ोन लगाया, वो लोग पॉमेरियन को अपने साथ ले गए.
मैंने उसे घर में रखा है, वो बहुत अच्छी है. जल्द ही कोई उसे अडॉप्ट कर लेगा. लेकिन उसके चेहरे पर उम्मीद दिखती है कि उसका मालिक उसे लेने आएगा.
-शमीम, PFA स्वंयसेवक
शमीम ने कुत्ते के साथ जब चिट्ठी को देखा, तब उसे बहुत आश्चर्य हुआ, उस पर लिखा था- ‘यह बहुत अच्छी फीमेल डॉग है. आदतें अच्छी हैं. ज़्यादा खाना नहीं खाती. बिमार नहीं है. इसे पांच दिन नहलाया जाता है. आज तक किसी को काटा नहीं है, सिर्फ़ दूध अंडा और बिस्कुट खाती है.’ और चिट्ठी के सबसे आख़िरी हिस्से में सबसे चौकाने वाली बात लिखी थी- ‘इसे इसलिए छोड़ा जा रहा है क्योंकि पड़ोस के कुत्ते का साथ इसका अवैध संबंध था.’ ये चिट्ठी मलयाली में लिखी हुई थी.