कुत्तों को इंसानों के सबसे वफ़ादार दोस्तों में गिना जाता है, पर आज जिस कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी दोस्ती थोड़ी अलग है.
दरअसल, Huckleberry नाम का ये कुत्ता अपने मालिक से ज़्यादा उसके घर की छत से प्यार करता है.
Huckleberry को इस तरह से देख कर कई लोग उसकी चिंता में मालिक का दरवाज़ा खटखटाने की कोशिश कर चुके हैं, पर जैसे ही इस नोटिस को देखते हैं वो अपना इरादा बदल देते हैं.
इस नोटिस के मुताबिक Huckleberry के मालिक दावा करते हैं कि उनका कुत्ता छत से बहुत प्यार करता है और वहां चढ़ना और उतरना दोनों जानता है. उनका कहना है कि Huckleberry ऐसा हज़ारों बार कर चुका है.
इसके साथ ही इस नोटिस बोर्ड पर लिखा हुआ है कि ‘आप Huckleberry के बारे में चिंता करके प्लीज डोर बेल न बजाएं, हम उसकी हिफ़ाजत के लिए यहां मौजूद हैं. आप चाहे तो Huckleberry की फ़ोटोज़ ले सकते हैं.’
इस नोटिस बोर्ड के साथ ही Huckleberry इंटरनेट पर जम कर वायरल होने लगा. सिर्फ़ Huckleberry की तस्वीर लेने के लिए घंटों उसके छत पर आने का इंतज़ार करते हैं.
You need #hucktheroofdog pic.twitter.com/cxLtzhpHR9
— TomC (@adventuretom) May 11, 2017
I JUST SAWTHE BRAVESTMOST GLORIOUS PUPPEROF ALL TIMEPERCHEDMAJESTICALLYON A ROOF!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! pic.twitter.com/0QRFd6Be3s— Sarafina Nance (@starstrickenSF) May 9, 2017
#hucktheroofdog Living life his own way. pic.twitter.com/NRG0HSVGKf
— Trilby’s Ink (@trilbysink) May 10, 2017
I got another pic of #HuckTheRoofDog!
Love this dude!(some creative liberties had to be taken) pic.twitter.com/ULm8QK8kqA— Nathan Heddleston (@N8Heddleston) May 10, 2017
कसम से क्या कुत्ता है यार!