कुदरत का क़ानून है, कमज़ोर का शिकार होता है और शिकारी कमज़ोर का शिकार करता है. कर्नाटक में कुदरत के इस क़ानून के बिल्कुल विपरीत घटना सामने आई है.
Sharing a video I received from the spot. After the leopard and dog were spotted inside the toilet in the morning, curious passers-by joined forest department officials to figure out how to catch the leopard and release it to the forest. pic.twitter.com/9dLzlxTUOO
— Prajwal (@prajwalmanipal) February 3, 2021
The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ ज़िले के बिलीनीले गांव में एक टॉयलेट में एक तेंदुआ और कुत्ता फंसे रहे. 7 घंटों तक ये दोनों टॉयलेट में एक साथ रहे और दोनों को एक भी खरोंच नहीं आई.

पुलिस ने बताया कि तेंदुआ कुत्ते के पीछे पड़ा था और कुत्ता टॉयलेट में छिपने के लिए घुसा था. तेंदुआ भी कुत्ते का पीछा करते-करते टॉयलेट में घुस गया. जिस महिला का घर था वो मौक़े पर पहुंची और उसने तेंदुए की पूंछ देख ली. महिला ने दरवाज़ा बंद किया और पड़ोसियों को ख़बर दी.

7 घंटों तक दोनों जानवर टॉयलेट में बंद रहे. कुछ अधिकारियों का ये भी अनुमान था कि दोनों जानवर रात से ही वहां मौजूद थे. सुबह के 8:45 बजे अधिकारी ट्रैंक्विलाइज़र और बड़े से पिंजरे के साथ मौक़े पर पहुंचे.
A stray dog was chased by a leopard into a bathroom, were trapped inside in Karnataka this morning. Crazy visuals. Here’s the attempt to catch the leopard but it manages to escape. @prajwalmanipal pic.twitter.com/AFeEsilnCL
— Nikhita Venugopal (@nkvenugopal) February 3, 2021
इस पूरी घटना के कई वीडियोज़ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ख़ुशक़िस्मती से इस पूरी घटना में न तो कुत्ते को चोट आई और न ही चीते को.