कुदरत का क़ानून है, कमज़ोर का शिकार होता है और शिकारी कमज़ोर का शिकार करता है. कर्नाटक में कुदरत के इस क़ानून के बिल्कुल विपरीत घटना सामने आई है. 

The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ ज़िले के बिलीनीले गांव में एक टॉयलेट में एक तेंदुआ और कुत्ता फंसे रहे. 7 घंटों तक ये दोनों टॉयलेट में एक साथ रहे और दोनों को एक भी खरोंच नहीं आई. 

The News Minute

पुलिस ने बताया कि तेंदुआ कुत्ते के पीछे पड़ा था और कुत्ता टॉयलेट में छिपने के लिए घुसा था. तेंदुआ भी कुत्ते का पीछा करते-करते टॉयलेट में घुस गया. जिस महिला का घर था वो मौक़े पर पहुंची और उसने तेंदुए की पूंछ देख ली. महिला ने दरवाज़ा बंद किया और पड़ोसियों को ख़बर दी.  

The News Minute

7 घंटों तक दोनों जानवर टॉयलेट में बंद रहे. कुछ अधिकारियों का ये भी अनुमान था कि दोनों जानवर रात से ही वहां मौजूद थे. सुबह के 8:45 बजे अधिकारी ट्रैंक्विलाइज़र और बड़े से पिंजरे के साथ मौक़े पर पहुंचे. 

इस पूरी घटना के कई वीडियोज़ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ख़ुशक़िस्मती से इस पूरी घटना में न तो कुत्ते को चोट आई और न ही चीते को.