इंसानों में तो इंसानियत कब की मर चुकी है, मगर जानवरों में अभी भी बाकी है. एमपी के सागर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्ची का रेप करने के इरादे से आए हैवानों को एक कुत्ते ने भगा दिया.
दरअसल, सागर ज़िले के करीला गांव में एक लड़की अपनी दादी के कहने पर जंगल से लकड़ी लाने गई थी. रास्ते में दो बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान इलाके में ले गए. यहां दोनों ने उसका रेप करने की कोशिश की. मगर जब लड़की ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, तो उसका पालतू कुत्ता वहां पहुंच गया.

अपनी मालकिन को चिल्लाता देख वो दोनों आरोपियों पर भौंकने लगा और एक के पैर में काट लिया. कुत्ते की आवाज़ सुनकर लोग जाग गए. कुत्ते के हमले और लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी नाबालिग को छोड़कर भाग गए. मगर जाते-जाते वो उस कुत्ते के पैर को घायल कर गए.

पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर पॉस्को एक्ट के तहत मामाला दर्ज किया और तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया.
ये पालतू कुत्ता हमारे समाज को आईना दिखा रहा, जो अपने ही बच्चों को हैवानियत का शिकार होने से बचाने में नाकामयाब हैं.