ऐसे बहुत से कुत्ते है जिन्हें गेंद से खेलना बहुत पसंद है. मगर कुछ कुत्ते Finely जैसे भी हैं जो बाक़ियों से अलग होते हैं. Finely एक गोल्डन रिट्रीवर प्रजाति का कुत्ता है.
Finely को टेनिस बॉल से खेलना बहुत पसंद है, मगर उसमें जो ख़ास बात है वो ये है कि वो आधा दर्ज़न टेनिस बॉल अपने मुंह में एक बार में पकड़ सकता है. आपको बता दूं Finely सिर्फ़ 6 साल का है. ऐसा करके Finely ने सबसे ज़्यादा गेंद मुंह में रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है.
जब से Finely एक छोटा सा पपी था उसे टेनिस बॉल्स से बहुत प्यार था. धीरे-धीरे उसका लगाव बढ़ता चला गया और उसने अपने काफ़ी ज़्यादा गेंदें रखना सीख लिया.
Finely के ओनर्स चाहते हैं कि उसका ये टैलेंट लोगों को भी पता चले. अभी ये विश्व रिकॉर्ड Augie नाम के एक कुत्ते का है, उसने 2003 में मुंह में 5 गेंदें रख कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड जीता था.
Finely जब मात्र 10 हफ़्ते का था तब इस परिवार का हिस्सा बना था.
हालांकि, इस रिकॉर्ड को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा आधिकारिक बनाया जाना बाकी है.