हर देश में जानवरों से जुड़े कुछ नियम और कानून होते हैं, लेकिन चीन में ऐसा नहीं है. वहां पर जानवरों को नुकसान पहुंचाने पर कोई लॉ नहीं है. जब तक वो जानवर किसी का पालतू न हो. इसलिए शायद वहां के कुत्तों को भी अपना बदला लेना बाख़ूबी आता है. 

दरअसल, China Central Television (CCTV) की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के Shijiazhuang में एक कार ड्राइवर ने कुत्ते को लात मार कर भगा दिया, तो उसने बात को जाने नहीं दिया, बल्कि अपने दोस्तों को बुला कर ले आया और उसकी कार के बोनट के नीचे का हिस्सा और वाइपर्स चबा डाले. मगर कुत्तों ने कार ड्राइवर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया.

कुत्तों की स्मार्टनेस का तो जवाब ही नहीं उन्होंने अपने एक साथाी को दूर खड़ा कर दिया, जो ये देख रहा था कि कोई आ तो नहीं रहा है.

घटना कब हुई ये तो नहीं पता है. मगर अपनी कार की ये हालत देख कर कुत्ते को मारने वाले शख़्स को ये सबक मिला होगा कि अगली बार वो किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

लोगों ने कुत्तों की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किए हैं.

शाबाश Doggos!