कुत्ते और इंसानों की दोस्ती कितनी पुरानी है? इसके बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है, पर सालों से दोस्ती ऐसी ही चली आ रही है, जैसी आज हमें दिखाई देती है. शायद इसी का परिणाम है कि आज भी कुत्तों को ही इंसानों का सबसे वफ़ादार दोस्त कहा जाता है.

cdn.skim.gs

वफ़ादारी की एक ऐसी ही मिसाल केरल के एक रिटायर्ड अधिकारी के घर देखने को मिली, जहां उनके पालतू कुत्ते ने कोबरा से घरवालों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी.

ख़बरों के मुताबिक, केरल के Ernakulam ज़िले में रहने वाले नांगेलिल गंगाधर के पास मोउली नाम का एक कुत्ता था, जिसने घर में घुसते हुए कोबरा को सांप को देख कर भौंकना शुरू कर दिया. शोर सुन कर जब घर वाले नीचे उतर कर आये, तो उन्होंने देखा कि मोउली सांप को कमरे के अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में सांप मोउली से लड़ने लगा. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस लड़ाई में मोउली ने सांप को मार दिया, पर लड़ाई के दौरान सांप ने भी मोउली को काट लिया था. इस घटना के कुछ ही समय के बाद मोउली की भी मौत हो गई.

पर मरने से पहले एक छोटी-सी जान कई ज़िन्दगियों को बचा गई.