कुछ ख़बरें आखें नम और मन विचलित कर जाती हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से भी एक ऐसी ही ख़बर सामने आई है, जिसने मन को अंदर से झंकझोर कर रख दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांदा जिले में एक पालतू कुत्ते ने सतर्कता दिखाते हुए 30 लोगों की जान बचाई, लेकिन आग के प्रहार से वो ख़ुद नहीं बच सका और हादसे में उसकी मौत हो गई.

Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़िले की चार मंज़िला इमारत में आग लगने पर इस कुत्ते ने भौंक-भौंक सबको सतर्क किया, ताकि लोग सही समय पर अपने घरों से सुरक्षित निकल सकें.

अचानक हुई इस अनहोनी के बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,
कुत्ता आग लगने पर भौंकता रहा, जिसने सभी को सतर्क किया और लोग सुरक्षित रूप से निकलने में कामयाब रहे. इसके बाद सिलेंडर फ़टने से कुत्ते की मौत हो गई.
-प्रत्यक्षदर्शी

इंसानों की जान बचा कर ख़ुद की जान गंवाने वाला ये कुत्ता, जाते-जाते सबकी आंखों में आंसू दे गया है:
We don't deserve dogs man 😭
— Kashyap (@kashyap_hari) April 12, 2019
God no…. didn't expect the last sentence 😭😭😭😭
— Arvind Dubey (@InsidiousMafia_) April 13, 2019
All hero’s aren’t supposed to be human
— AV (@Anitesh020) April 13, 2019
RIP Dog. They are more faithful than hoomans ..
— किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया वाले (@LordluciferRc) April 13, 2019
बताया जा रहा है कि आग एक फ़र्नीचर शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी थी. इसी बिल्डिंग में ये कुत्ता चौथी मंज़िल पर अपने मालिक के साथ रहता था. ये ऐसी पहली घटना नहीं है, जब बेज़ुबान जानवर ने अपनी जान देकर इंसानों की जान बचाई है. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आये हैं, जब कुत्तों ने ये साबित किया है कि उनसे बड़ा वफ़ादार कोई नहीं होता.