पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कुत्ते को मौत की सज़ा सुनाई गई है, कुत्ते का दोष सिर्फ़ इतना था कि उसने एक बच्चे को काट लिया था. जियो टीवी के मुताबिक, पंजाब प्रांत के भक्कर में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सज़ा सुनाई, क्योंकि उसने एक बच्चे को काटा था.

असिस्टेंट कमिश्नर ने सज़ा का ऐलान करते हुए कहा था कि ‘कुत्ते ने बच्चे को घायल किया, इसलिए इसको जीवित रहने का कोई हक नहीं है.’

कुत्ते को मौत की सज़ा मिलने के बाद, उसके मालिक जमील ने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पास सज़ा के खिलाफ़ याचिका दायर की है.

वहीं इस पूरे मामले पर कुत्ते के मालिक का कहना है, ‘घायल हुए बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ़ मुकदमा दायर किया. इसके बाद कुत्ते को एक हफ़्ते की जेल की सज़ा सुनाई गई, जो अब पूरी हो गई है. ऐसे में कुत्ते को मौत की सज़ा देना उसके साथ अन्याय होगा.

जमील ने ये भी कहा कि ‘अपने कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए वो सभी अदालतों का दरवाज़ा खटखटाएंगे.’ 

Source : timesofindia