शायद जब से दुनिया बनी है, तब से इंसान और कुत्तों की दोस्ती का रिश्ता चला आ रहा है. हालांकि समय के साथ-साथ इंसान बदल गया और इस रिश्ते से अपना मुंह मोड़ने लगा, पर कुत्तों ने आज भी अपनी वफ़ादारी में कोई कमी नहीं आने दी.
इसका जीता-जगाता उदाहरण कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देखने को मिला, जहां कुत्तों ने एक त्यागे हुए नवजात को बचाया है. ‘संगबाद प्रतिदिन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब कुत्तों को एहसास हुआ कि नवजात को छोड़ दिया गया है, तो उन्होंने बच्चे के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बना लिया.
इस बीच यहां से कई लोग आये और बच्चे को नज़रअंदाज़ करके निकल गए. इसके बावजूद कुत्ते मदद के इंतज़ार में वहीं रहे और खाने की तलाश में भी कहीं नहीं गए. इस बीच एक RPF जवान की नज़र इस तरफ़ गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने बच्चे की जान बचाई.