हॉलिवुड के सिंगर और अभिनेता Donnie Wahlberg ने नए साल की शुरुआत पर IPHO नाम के रेस्टुरेंट में काम कर्मचारी को सालभर की खुशी एक साथ दे दी.

Donnie Wahlberg अपनी पत्नी Jenny McCarthy के साथ IPHO में खाने गए थे, उनके खाने का बिल 78.45 डॉलर यानी 5,600 रुपये का बिल आया. Donnie ने नए साल के तोहफ़े के रूप में खाना सर्व करने वाले कर्मचारी को बिल से अलग 2020 डॉलर यानी 1.4 लाख का टिप दे दिया.
. @DonnieWahlberg starting 2020 off like the amazing man he is. #ihop #2020tipchallenge
— Jenny McC-Wahlberg (@JennyMcCarthy) January 1, 2020
🥰 pic.twitter.com/AjAEN0hqL6
Jenny McCarthy ने बिल की तस्वीर ट्विटर पर अपलोड की, जिसे लगभग 13 हज़ार लोगों ने लाइक किया.
जब मीडिया ने भारी-भरकम टिप पाने वाले Bethany Provencher से बात की तब उसने बताया कि वह इस बात से ही ख़ुश थी कि उसने Donnie को सर्व किया, वेटर Donnie की फ़ैन थी.
बता दें कि Donnie Wahlberg मशहूर बैंड Boy Band New Kids On The Block के सदस्य थे और उन्होंने Saw और The Sixth Sense जैसी फ़िल्मों में काम किया है.