आज से ‘लोकसभा चुनाव 2019‘ की शुरुआत हो चुकी है. चुनावी माहौल है, ऐसे में क्या नेता, क्या आम जन हर कोई प्रचार के नए-नए पैंतरे अपना रहा है.  

bhaskar

मध्य प्रदेश के मुरैना में भी चुनावी माहौल अपने चरम पर है. शहर के रामनगर इलाके के कई घरों के बाहर लगे पोस्टर को देखकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.  

jagran.com

दरअसल, रामनगर वासियों ने अपने घरों के बाहर दरवाजों के पास पोस्टर लगाए हैं जिन पर लिखा है, ‘डोर बेल ख़राब है, कृपया दरवाज़ा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं’.  

इस मसले पर रामनगर निवासी गिरिराज शर्मा ने बताया कि ‘उनके घर की घंटी ख़राब हो गई थी, तभी उन्हें लगा क्यों न कुछ हटकर किया जाए. इसलिए डोर बेल के नीचे कागज़ पर लिखवा दिया कि ‘डोर बेल ख़राब है, इसलिए घंटी न बजाएं, सिर्फ़ मोदी-मोदी चिल्लाएं’ 

इसी तरह मोहल्ले के ही दिनेश सिंघल ने बताया कि उनके घर की घंटी भी बहुत पहले ख़राब हो गई थी. जब गिरिराज शर्मा के यहां ऐसा देखा, तो उन्होंने भी अपने घर के बाहर ऐसा ही पोस्टर लगा दिया.  

इसके बाद मोहल्ले के कई लोगों ने भी अपने घरों के बाहर ‘डोर बेल ख़राब है, इसलिए घंटी न बजाएं, सिर्फ़ मोदी-मोदी चिल्लाएं’ के पोस्टर चिपका दिए.  

ज़्यादा मोदी-मोदी चिल्लाने से दरवाज़े का तो पता नहीं, लेकिन आपका गला ज़रूर खुल सकता है. इसलिए सावधानी बरतें.