दूरदर्शन की पूर्व एंकर 55 वर्षीय कंचन नाथ सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकली थीं कि एक नारियल पेड़ सीधा उनके ऊपर गिरा. इस हादसे में कंचन की मृत्यु हो गई. ख़बरों के मुताबिक, हादसा चेम्बूर में उनके निवास स्थान के बगल में 20 जुलाई को हुआ. सुरक्षा के लिए लगाए गए CCTV में ये सारा हादसा कैद हो गया.
हादसे के वक़्त वहां मौजूद लोग कंचन की मदद के दौड़े भी, पर उनके सिर पर आई चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. कंचन के पति रजत नाथ का कहना है कि ‘ये हादसा इसलिए हुआ क्योंकि BMC ने सोसाइटी में लगे पेड़ों को कटाने की इजाज़त नहीं दी.’
इस बाबत चेम्बूर पुलिस ने FIR भी दर्ज की है. सोसाइटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक वो 17 फरवरी को ही BMC को पेड़ काटने के लिए कह चुके थे. इसके लिए उन्होंने फॉर्म के साथ 1,380 रुपये की फ़ीस भी जमा करवाई थी. पेड़ों की जांच करने करने वाले अधिकारियों ने पेड़ों की हालत देखते हुए उसे सही बताया था. चेम्बूर की निगम पार्षद आशा मराठे ने BMC को पत्र लिख कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की है.
Feature Image Source: abp