बच्चों को कार्टून चैनल से चिपका देख कर आपको भी बचपन के दिन याद आ ही जाते होंगे. दिन भर टी.वी. से चिपक कर बस कार्टून देखने का अपना ही एक मज़ा था. बच्चों की इस नब्ज़ को हिंदुस्तान का सबसे पुराना चैनल दूरदर्शन भी पकड़ चुका है, इसलिए वो बच्चों के लिए एक कार्टून चैनल को लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

इस बाबत सरकार का मानना है कि हिंदुस्तान में दिखाए जाने वाले ज़्यादातर कार्टून चैनल विदेशी हैं, जिसकी वजह से बच्चे विदेशी चीज़ों को ही अपनी संस्कृति मानने लगते हैं. बच्चों को हिंदुस्तानी सभ्यता और संस्कृति से परिचित कराने के लिए एक ऐसे चैनल की ज़रूरत थी, जिस पर ऐसे कार्टून को दिखाया जा सके.

इस बारे में दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू का कहना है कि ‘इस कार्टून चैनल पर ऐसे प्रोग्राम दिखाए जायेंगे, जिससे बच्‍चे भारतीय इतिहास और सभ्‍यता के साथ-साथ महापुरुषों के बारे में जानकारी ले कर उनसे प्रेरणा ले सकें.’