बचपन में हम सभी ने स्कूल में पढ़ा था, साफ़-सफ़ाई रखना ईश्वर की भक्ति करने जैसा ही है (Cleanliness is next to godliness). ग़ौरतलब है कि कम ही लोग इस बात को जीवन में अपना पाते हैं. हमारे देश का तो शायद ‘नियम’ ही है, अपने घर और आस-पास को छोड़कर कहीं साफ़-सफ़ाई रखनी ही नहीं. कहीं भी कूड़ा डाल देना, रैपर (Wrapper) फेंक देना, कहीं भी टॉयलेट कर देना, थूक देना आदि इस देश में रोज़ देखने को मिलते हैं.
डॉ. अरुण के अनुसार कोच्चि शहर की दीवारों पर पेंटिंग करके, थोड़ी हरियाली जोड़कर और कुछ बेंच लगाकर एकदम नया रूप दिया जा सकता है. साफ़-सुथरी जगहों पर शहरवासी Relax कर सकेंगे. The Logical Indian के लेख के अनुसार, डॉ. अरुण VPS Lakeshore Global Life Care Hospital में Senior Consultant हैं.
Via Kochi ने डॉ. अरुण के Vision को हक़ीक़त में बदलने में मदद की. सोशल मीडिया के ज़रिये 15 से 30 वर्ष तक की आयु के वॉलंटियर्स, इस मुहीम में सहायता करने के लिये आगे आये. Via Kochi के सदस्यों समेत 30 लोगों की टीम ने कैंपेन के पहले प्रोजेक्ट की शुरुआत की. 20 और 21 मार्च के बीच Udhaya Colony, Karithala की सफ़ाई पूरी कर ली गई. पोस्टर्स हटाना, दीवारों की पेंटिंग, रंग-रोगन आसान काम नहीं था.
डॉ. अरुण Udhaya Colony के लिये एक Scientific Waste Disposal Mechanism बनाने के बारे में भी सोच रहे हैं. डॉ. अरुण ने साबित कर दिया कि सोच अच्छी हो तो रास्ता बन ही जाता है.